BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJABRELIGIOUS

♦”जनेऊ” पर बयान से भड़के हिन्दू संगठन, हिन्दू संगठनों ने की MP सिमरनजीत सिंह मान पर FIR दर्ज करने की मांग
♦शिव सेना टक्साली ने जालंधर में फूंका “मान” का पुतला, कहा हिन्दू धर्म के विरुद्ध बयानबाजियों पर ही मान ने सेंकी हमेशा अपनी राजनीतिक रोटियां : राजू पहलवान, सुनील बंटी

जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी के दिशा निर्देशानुसार पर आज शिव सेना टक्साली के जिला प्रधान राजू पहलवान के नेतृत्व में पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी, पंजाब प्रधान प्रवासी विंग धर्मेंद्र मिश्रा व सीनियर नेता एस.के शर्मा सन्नी ने साथियों सहित बस स्टैंड के नजदीक किंग होटल के पास सांसद सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर पुतला फूंका । बता दे कि संगरूर से नव-निवार्चित सांसद सिमरनजीत सिंह मान द्वारा हिन्दू धर्म पर निशाना साधते हुए हिंदुयों में पवित्र माने जाते जनेऊ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर सुनील कुमार बंटी ने बताया कि जनेऊ की हिंदू धर्म में बहुत महत्ता है। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान हमेशा से ही हिंदू धर्म के विरोधी हैं तथा वह हमेशा से ही हिंदू धर्म को टारगेट करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो वह लोकसभा सांसद बन गए हैं, इसलिए मान को ऐसी बेतुकी बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए। श्री बंटी ने कहा कि सांसद मान हिन्दू धर्म के विरुद्ध बयानबाजियों पर ही अपनी राजनितिक रोटियां सेंक रहे है। शिवसेना टकसाली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि हिंदुओं की भावना को ठेस पहुँचाने वाले सांसद सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ तुरंत धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज कर देना चाहिए ताकि पंजाब में हिन्दू-सिखों का आपसी भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर राजीव, सोनू, आशु, राजन, रजत, दिनेश व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!