जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सूरी के निर्देशानुसार शिवसेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी, जिला प्रधान राजू पहलवान व पंजाब प्रधान (प्रवासी विंग) धरमिंदर मिश्रा ने आज थाना डिवीज़न नंबर 4 के प्रभारी अवतार सिंह को इलाके में चल रहे अवैध लाटरी और दडे-सट्टे के खिलाफ एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें न्याय मोर्चा पंजाब के प्रधान व शिवसेना टकसाली के जिला प्रधान राजू पहलवान, शिवसेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी तथा पंजाब प्रधान (प्रवासी विंग) धरमिंदर मिश्रा ने कहा कि अवैध लाटरी का कारोबार करने वाले हर रोज पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ अवैध लाटरी स्टॉल वा दडे सट्टे का काम चल रहा है और पुलिस प्रशासन कुम्भकरण की नींद सो रहा है और इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा । उन्होंने कहा कि ज़ब हमें और आम जनता को यह पता है कि यह कारोबार अवैध है तो पुलिस क्यों बेखबर है क्या पुलिस के हुक्म से खुली है यह दुकाने?। श्री बंटी, श्री राजू व श्री मिश्रा ने आगे कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ऐसे अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेंगे तो शिवसेना टकसाली माननीय हाई कोर्ट का सहारा लेगी और अगर फिर भी अवैध लाटरी का कारोबार करने वालो की दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इन अवैध लाटरी स्टॉलों के बाहर बैठकर शिव सेना टकसाली धरना प्रदर्शन करेगी । इस अवसर पर शिव सेना तागड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर, शिव सेना टकसाली नेता अवतार सिंह, यतिन घई, राहुल व अन्य उपस्थित रहे ।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024