अमृतसर/रायपुर (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली(अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) की एक विशेष बैठक गांव रायपुर में आयोजित की गई l बैठक में शिवसेना टकसाली के प्रदेश युवा अध्यक्ष बिन्नी वर्मा विशेष रुप में उपस्थित रहे l इस अवसर पर प्रेस को जारी एक बयान में बिन्नी वर्मा ने बताया की मदन लाल को गाँव रायपुर का प्रधान नियुक्त किया गया है व परमजीत कौर को जिला उप-प्रधान महिला विंग नियुक्त किया गया है l
इस मौक़े पर श्री वर्मा ने कहा की अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की सोच को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा l उन्होने कहा की नियुक्तियों का अभियान इसी तरह जारी रहेगा व अगला कार्यक्रम सोमवार को गोविन्दसर में किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग शिवसेना टकसाली में शामिल होंगे l उन्होने कहा की शिव सेना टक्साली आने वाले लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाएगी l उन्होनें कहा की गांवो में लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है जिसके कारण लोग राजनीतिक पार्टियों से तंग आकर शिवसेना का दामन पकड़ रहे हैं l श्री वर्मा ने कहा की शिवसेना टक्साली कंधे से कंधा मिलाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है l उन्होने यह भी बताया की बहुत जल्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी व चेयरमैन मानिक सूरी सहित अन्य वरिष्ठ शिवसेना अधिकारियों को बोया हल्के का दौरा करवाया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित होंगे l इस अवसर पर मदन लाल परमजीत कौर, आशा रानी, ऊषा, राजकुमार व परमजीत साहिल विशेष रुप में उपस्थित रहे l