पंजाब डेस्क (योगेश सूरी) : पटियाला शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप पंजाब प्रधान हरीश सिंगला ने कहा की शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सरकारी तौर पर गऊ माता को राजमाता का दर्जा देकर भारत में इतिहास रच दिया है l इसके साथ ही महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने गऊ माता को राजमाता का दर्जा दिया है।
जब के सभी सनातनी और गऊ भक्त बड़ी देर से मांग कर रहे थे कि गऊ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देकर सनातन धर्म की रक्षा की जाए क्योंकि सभी सनातनियों का विश्वास है कि गऊ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं वास करते है इसलिए गऊ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है और सभी सनातनियों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दे दिया है यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने गौ माता की देखभाल और संभाल को लेकर गंभीरता दिखाई है l अब सभी राज्यों को चाहिए कि महाराष्ट्र की तर्ज पर अपने-अपने राज्य में गऊ माता को राज माता का दर्जा दे और केंद्र सरकार को भी चाहिए की भारत में तुरंत गऊ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देकर सनातन धर्म का सम्मान करेंl हरीश सिंगला ने कहा कि गऊ माता को राजमाता का दर्जा देने से महाराष्ट्र में और भारत में गऊ हत्या और गऊ तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगेगा जिससे वहां सुबा में खुशहाली और तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे और अब हमारा विश्वास है की आने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना बीजेपी की सरकार ही महाराष्ट्र में बनेगी उसे कोई का नहीं सकता क्योंकि अब गौ माता का आशीर्वाद सभी शिव सैनिकों पर आ चुका है हम अपने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी की प्रतिनिधिता करते हुए हिंदू और सनातनियों की भावनाओं को समझते हुए गौ माता को राजमाता का दर्जा दिया है अब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को भी चाहिए कि वह भी दिल्ली और पंजाब में गौ माता को राजमाता का दर्जा दे और जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पर भी तुरंत गौ माता को राजमाता का दर्जा प्राप्त होना चाहिए