गुरदासपुर (हितेश सूरी) : शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय प्रधान श्री कमलेश भारद्धाज व राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट हनी भारद्वाज जी के दिशा निर्देशों पर गुरदासपुर में राष्ट्रीय उपप्रधान मैडम पुष्पा गिल ने प्रैस के नाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि गत दिवस चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर जो ग्रेनेड हमला किया गया है उसकी शिवसेना समाजवादी कड़े शब्दों में निंदा करती है और पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस की भी प्रशंसा करती है कि जिन्होंने 72 घंटे में दोनों हमलावरों को पकड़ लिया है और इस हमले के पीछे छुपे मास्टरमाइंड पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई और गैंगस्टर को एक्सपोज किया है पुष्पा गिल ने कहा कि पंजाब के हालात आए दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं पंजाब में आए दिन गैंगस्टरो दोबारा किसी न किसी से फिरौती मांगी जा रही है और गोली चलना तो आम ही बात हो गई है और हिंदू नेताओं को भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही है जो कि पंजाब के लिए एक बहुत बड़ा चिंता का विषय हैl उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान और डीजीपी पंजाब से अपील की हैं कि इन गैंगस्टर और शरारती तत्वों को जल्द से जल्द पड़कर सलाखों के पीछे धकेला जाए ताकि पंजाब की अमन शांति कायम रह सके और पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखा जा सके।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024