शिवसेना नेताओं को फिर विदेशी नम्बरों से मिली धमकियां
शिवसेना टक्साली के राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी, शिवसेना सूर्यवंशी के चेयरमैन सुनील भसीन व शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कम्बोज को जान से मारने की धमकी
जालंधर (योगेश सूरी) : विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थकों व कुछ कुख्यात गैंगस्टर्स द्वारा पंजाब के शिव सेना नेताओं को विदेशों में बैठे खालिस्तानी आंतकियों व कुख्यात गैंगस्टरों द्वारा धमकियां दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है l
विदेशी नम्बरों से मिली धमकियों के बाद शिव सेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन ने अमृतसर में इन नम्बरों से प्राप्त व्हाटसअप मैसेजों व विडियो चैट की रिकार्डिंग के आधार पर अमृतसर पुलिस के पास FIR दर्ज करवाई है l
शिव सेना उत्तरी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कम्बोज ने भी इस सम्बंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिख कर जानकारी दी है कि उन्हें 15 अक्तूबर की रात व 16 तारिख की सुबह विदेशी नम्बरों से धमकी पूर्ण फोन काल मिले है जिनमें उन्हें पंजाब के दो अन्य शिव सेना नेताओं शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी व शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय चेयरमैन को जान से मारने की धमकी दी गई है l दीपक कम्बोज ने कहा की उनके पिता स्व विनय जालंधरी शिव सेना उत्तर भारत के संस्थापक रहे है व दशकों से उनका परिवार खालिस्तान समर्थकों की हिटलिस्ट में रहा है परन्तु जालंधर पुलिस उनको मिल रही धमकियों को गम्भीरता से नहीं ले रही l उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा बढाने की मांग की है l शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय चेयरमैन व शहीद सुधीर कुमार सूरी के सुपुत्र मानिक सूरी ने खालिस्तान समर्थको व गैंगस्टरों द्वारा उनके परिवार को मिल रही धमकियों पर कहा की उनका परिवार दशकों से ऐसी धमकियां झेल रहा है व स्वयं पुलिस को समय-समय पर उनके परिवार की जान को खतरे को लेकर इनपुट मिलती रहती है l उन्होंने कहा की यदि उनके पिता शहीद सुधीर कुमार सूरी के बाद उनके परिवार का कोई जानी-माली नुकसान होता है तो उसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी l उन्होंने शिव सेना नेताओं को विदेशी नम्बरों से मिल रही धमकियों को पंजाब सरकार के लिए बड़ी चुनौती बताया है व सरकार से शिव सेना नेताओं की सुरक्षा यकीनी बनाने की मांग की है l