BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

♦शिरोमणी अकाली दल बादल को लगा 440wt का करंट!!
♦पढ़े आज किस कैडर नेता ने छोड़ा सुखबीर बादल का साथ !!
♦पैराशूटिंग पड़ सकती है महंगी शिअद को,जालंधर कैंट में उत्साह
♦दिल्ली में “सिरसा” तो जालंधर से “सर्वजीत मक्कड़” , दोनों ने अकाली दल की नीतियों को नकारा!!
♦भाजपा का थामा हाथ, कहा नहीं किया अकाली दल ने पुराने साथियों के साथ इंसाफ

जालंधर (हितेश सूरी) : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में चुनावी घटनाक्रम नित्य प्रतिदिन नया रुप ले रहे है l हर राजनीतिक पार्टी द्वारा जनता को आकर्षित करने का क्रम जारी है तो वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी अपनी चुनावी रणभूमि तैयार करने हेतु पार्टियों के चयन का सिलसिला जारी है l इन्ही घटनाक्रमों के बीच शिअद को आज उस समय भारी झटका लगा है जब पार्टी के वरिष्ठ नेता व जालंधर में अकाली दल के झंडाबरदार रहे सर्वजीत सिंह मक्कड़ ने पार्टी हाईकमान की नीतियों के खिलाफ पार्टी छोड़ कर भाजपा का हाथ थाम लिया है । सिरसा के बाद मक्कड़ के भाजपा के शामिल होने के घटनाक्रम ने बादल परिवार की आंखे खुलना तय है l बता दे की कृषि कानून वापस लेने के पश्चात अब भाजपा पूरी तरह से एक्शन मोड में है। भाजपा द्वारा शिरोमणि अकाली दल को लगातार झटके दिए जा रहे हैं। गत दिनों दिल्ली में मनजिन्द्र सिरसा को भाजपा में शामिल करने के पश्चात आज अकाली दल को बड़े झटके भाजपा ने दिए हैं। अकाली दल के पूर्व विधायक सर्बजीत सिंह मक्कड़ और पंजाब पुलिस के पूर्व डी.जी.पी. एस.एस. विर्क ने आज भाजपा में शामिल होकर अकाली दल को राजनीतिक चोट दी है।चुनावी समय होने के कारण पंजाब में इस समय की राजनीति उफान पर है तथा किसी न किसी पार्टी का कोई न कोई कदावर नेता लगातार पाले बदल रहा है तथा जनता में अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। गौरतलब है कि सर्वजीत सिंह मक्कड़ शिअद हाईकमान से नाराज़ काफी चल रहे थे व जालंधर कैंट विधानसभा हल्का में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन शिअद द्वारा जालंधर कैंट विधान सभा हल्का से जगबीर बराड़ को ज्वाईन करवा कर चुनावी प्रत्याशी घोषित कर दिया था l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!