BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

SHAMEFUL : BP बढ़ने से बिगड़ी थी पुलिस के SI की तबीयत, लोगों ने मदद करने की बजाए “नशे” में धुत बता कर वीडियो कर दी वायरल ‼️

जालंधर (हितेश सूरी) : महानगर में कल पुलिस के SI की वीडियो वायरल होती रहीl कई न्यूज़ चैनल्स ने भी बिना मामले की जांच किए मौके पर बनाई गई वीडियो आनन-फानन में वायरल कर दी l आज इस वायरल वीडियो का अत्यंत अफसोसनाक सच सामने आया है l
वायरल वीडियो का सच यह है की टीवी सैंटर के पास औंधे मुंह बेसुध होकर गिरे सब इंस्पेक्टर कंवरजीत सिंह ने कोई नशा नहीं किया था, बल्कि सब इंस्पेक्टर का ब्लड प्रेशर (BP) अचानक बढ़ गया था। जिस वजह से वो कार खड़ी कर खुली हवा में सांस लेने फुटपाथ की तरफ गए लेकिन अचानक बेहोश हो गए। उनकी तबियत सुधरने व डाक्टरों के चैक-अप के बाद यह बात सामने आई है। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मदद करने की बजाए बेहोश पड़े पुलिस अधिकारी को नशे में बता कर वीडियो वायरल करने वाले लोगों की इंसानियत पर सवाल खड़े हो रहे हैं l मामले की जानकारी देते हुए जालंधर सैन्ट्रल के ACP हरसिमरत सिंह छेतरां ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि टीवी सेंटर के पास पुलिस वर्दी में एक सब इंस्पेक्टर बेहोश पड़ा है। जब तक वहां SHO पहुंचे तो वो जा चुके थे। हालांकि बाद में कार के नंबर से उनकी पहचान की गई कि वो जालंधर रूरल पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर कंवरजीत सिंह हैं। पुलिस ने उनके घर जाकर भी तस्दीक की और डॉक्टर से चेकअप भी कराया। तब पता चला कि वह हाइपरटेंशन के मरीज हैं। गुरुवार को भी उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था। कार रोक वह बाहर फुटपाथ पर बैठने लगे लेकिन कब बेहोश हो गए, पता नहीं चला। उनके मेडिकल रिकॉर्ड से भी इसकी पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने चेकअप में भी देखा कि उनका BP काफी बढ़ा हुआ था। उनके नशा करने की कोई बात सामने नहीं आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!