
जालंधर (हितेश सूरी) : शम्भू मंदिर मेन बाजार बस्ती गुजां जालंधर में मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य हरि नाम संकीर्तन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधान जी.डी कुंद्रा ने बताया कि श्री खंड कैलाश नौजवान सभा (रजि.), श्री बालाजी गुणगान परिवार और श्री श्यामा श्याम परिवार के सहयोग से शम्भू मंदिर वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा 30 अगस्त दिन मंगलवार को विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री महेश कांत शर्मा एंड पार्टी द्वारा सुबह 8 से 9:30 बजे तक श्री सुंदरकांड का अलौकिक संगीतमय पाठ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शाम 7 बजे से हरि इच्छा तक मनी भैया द्वारा भव्य हरि नाम संकीर्तन किया जायेगा । श्री कुंद्रा ने सभी शहरवासियों से समारोह में शामिल होने की अपील की है।