
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की तरफ से 20 फरवरी से 26 फरवरी तक साईं दास स्कूल ग्राउंड में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी विशेष रूप से शामिल होंगी। इस मौके पर समारोह के आयोजक महेश मखीजा, राहुल बाहरी व विधायक रमन अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को निमंत्रण भेंट करते हुए उन्हें पूरे समारोह के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार पिछले लंबे समय से लोकहित के कार्यों को कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत अपनी नौजवान पीढ़ी को धर्म और संस्कृति के साथ जोड़ने की है और इस कार्य के लिए जब इस प्रकार की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं आगे बढ़कर समाज में धर्म और संस्कृति के कार्य करवाती हैं तभी हमारा समाज और विशेष तौर पर हमारी नौजवान पीढ़ी धर्म और संस्कृति के साथ जुड़ती है। इस अवसर पर महेश मखीजा व राहुल बाहरी ने सभी शहरवासियों को श्रीमद भागवत कथा में शामिल होने का आह्वान किया है।