
जालंधर (हितेश सूरी) : सेवा समिति (दशहरा कमेटी), नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर द्वारा दशहरा उत्सव बहुत धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर सेवा समिति (दशहरा कमेटी) के पदाधिकारियों ने हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस दौरान पदम् श्री विजय चोपड़ा ने समारोह का निमंत्रण पत्र रिलीज करते हुए कमेटी द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की है। सेवा समिति (दशहरा कमेटी) के पदाधिकारियों ने बताया कि विजयदशमी का पावन उत्सव 12 अक्टूबर दिन शनिवार को परिवारिक माहौल में नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे दशहरा ग्राउंड नेता जी पार्क से आरम्भ होगी। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में रंग बिरंगी आतिशबाज़ी आकर्षण का केंद्र होगी। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक ऋषि अरोड़ा, चेयरमैन प्रदीप वासुदेव, प्रधान सुनील कुंद्रा, विनोद शर्मा ‘बिट्टू’, शशि चोपड़ा, सतीश चोपड़ा, तरसेम कुमार, रमन त्रेहन, कमलेश सिंह, शैलेश सिंह, वंश वासुदेव, नवदीप व अन्य उपस्थित रहे।