
चंडीगढ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों के बाद अपने इस्तीफे की पेशकश की, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रविन ठुकराल ने ट्वीट किया।
Media reports of CM @capt_amarinder resigning are humbug. He has neither quit nor offered to do so. He’ll lead @INCPunjab to victory in 2022 Assembly polls as he did in 2017. Urge media to stop speculating & spreading misinformation. pic.twitter.com/MAl24yeQqk
— Raveen Thukral (@RT_MediaAdvPBCM) July 15, 2021
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि न तो उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही इस्तीफा देंगे और वह 2017 की तरह 2022 में पंजाब में कांग्रेस पार्टी का सफलतापूर्वक नेतृत्व करेंगे। उन्होंने मीडिया से अफवाहों पर आधारित अफवाह फैलाने से बचने की अपील की।