जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है। रामा मंडी से लुधियाना की तरफ जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लगे जाम व धन्नोवाली फाटक पर रेलवे ट्रैक धरने की वजह से बंद होने के कारण 23 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं व12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।इसके साथ-साथ पंजाब रोडवेज ने भी अपनी बस सेवा बंद कर दी है l बता दे की कल रक्षाबंधन के त्यौहार है और जाम से पूरे शहर में लोग परेशान है l खास कर इस मेन हाईवे होने के कारण भाई- बहनों के त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में जाम को लेकर गहरा इसी बना हुआ है l मुख्यमंत्री द्वारा कल गन्ने के रेट में 15 रुपए वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसानों ने मानने से इंकार कर दिया है l
गन्ना संघर्ष कमेटी का कहना है कि जब तक गन्ने की कीमत 400 रुपए नहीं होती, वे धरना नहीं हटाएंगे। कम से कम पंजाब सरकार हरियाणा के 358 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा तो दें ही। हरियाणा में 358 रुपए प्रति क्विंटल रेट है, जबकि 15 रुपए बढ़ाने के बाद भी पंजाब में रेट 325 रुपए प्रति क्विंटल ही हो रहा है। कमेटी नेताओं का कहना है की अगर पंजाब सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो फिर पूरे पंजाब में आंदोलन किया जाएगा। जल्द ही उनकी संघर्ष कमेटी की बैठक है, उसमें अगला फैसला लिया जाएगा। बता दे की जाम से परेशान लोग गांवों के बीच से वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर रहे है l