जालंधर (मुकुल घई) : दोआबा चौंक के नज़दीक संतपुरा मोहल्ला में जय पीरां दी नौजवान सभा द्वारा पीर बाबा लख दाता जी दरबार में 9वें वार्षिक मेले का विशाल आयोजन बड़ी ही धूम-धाम से किया गया। इस दौरान क़व्वालियों का आयोजन किया गया , जिसमें पंजाब के मशहूर कव्वाल सरबजीत एंड पार्टी , शाह मस्तानी दसूहे वाले , पम्मी निकाल पार्टी ने दरबार में अपनी हाज़िरी लगवाई । कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा नेता नवल किशोर कंबोज शामिल हुए।इस अवसर पर श्री कम्बोज ने कहा कि धार्मिक समागमों के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता हैं व उत्तम समाज का निर्माण होता है । बता दे कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर मेले के आयोजक गद्दी नशीन सेवादार सुभाष बाबा जी ने कहा कि सभी सेवादारों की मेहनत के कारण ही ऐसे बड़े आयोजन सफल होते हैं व आगे भी इसी तरह जारी रहेंगे।