जालंधर (हितेश सूरी) : सांझी सेवा समिति द्वारा मोहनी मार्केट मल्का चौक मे मासिक राशन वितरण का आयोजन किया गया । विजय कौडा एंड पार्टी द्वारा भगवान श्री कृष्ण व महामाई के भजन गाकर समारोह का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर प्रधान रिंकू सहगल ने कहा कि हमारी संस्था गत 14 वर्षों से प्रभु के आशीर्वाद से जरूरतमंद परिवारों की सेवा करती आ रही है। संस्था के चेयरमैन सतीश नाहर ने सभी से सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर उप-प्रधान सुमित कालिया ने आए हुए सभी मेहमानों का भव्य स्वागत व धन्यवाद किया ।
संस्था की समस्त गतिविधियों की जानकारी देते हुए श्री कालिया ने कहा कि यह सभी कार्य आप सभी के सहयोग से ही संपन्न हो रहे हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कुलदीप अग्रवाल व विशेष तौर पर समाज सेवक रमेश थापर और वी.के सहगल ने संस्था के सभी सेवादारों को इस नेक कार्य की बधाई देते हुए अपनी ओर से अमूल्य योगदान दिया और भविष्य में भी योगदान देने का वायदा किया और साथ ही 33 परिवारों को राशन बांटा गया । इस अवसर पर पना लाल, सतपाल सेतिया, सुशील गुप्ता, राजु चावला, सोनु हांडा, राजेश भाटिया, राजकुमार गुप्ता, भजन गायिका सरिता टंडन, विजय छाबड़ा, अनिल महाजन, सुरिनद्र भंडारी, सोनु, मीनु, मनीष, राजेश राजा, अमरजीत भाटिया व अन्य ने जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण किया व भविष्य मे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया ।