
जालंधर (हितेश सूरी) : जन कल्याण सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल समीप किशनपुरा में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। बता दे कि स्वस्थ्य विभाग के सहयोग से यह कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर में 12 से 14 आयु तथा 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों का दूसरी डोज़ के तहत टीकाकरण किया गया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष डा सुरिंदर कल्याण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के मामले कम हुए है , लेकिन कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है। श्री कल्याण ने कहा कि इसलिए हम सभी सावधानी बरतने की जरुरत है। इस मौके पर विशेष रूप से यूनीसेफ के कन्वीनर सुरेंद्र सैनी उपस्थित रहे। इस कैंप में 12 से 14 आयु तथा 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों को दूसरी खुराक दी गई। इस अवसर पर कीर्ति कांत कल्याण, प्रिंसिपल परमिंदर सिंह, नरेंद्र जोहल, अशीष ग्रोवर, साहिब सिंह, विजय सभ्रवाल, गौरव शर्मा, मंजू शर्मा, अनु बाली, शिखा तलवाड (ए.एन.एम), पलविंदर कौर (ए.एन.एम), नीतू व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।