दु:खद समाचार: धार्मिक व सामाजिक शख्सियत श्री तुलसीराम अरोड़ा का सड़क दुर्घटना में निधन
हरिद्वार के रास्ते में सहारनपुर के पास आज करीब 12.30 बजे हुई दुर्घटना
योगेश सूरी,डा. संजीव शर्मा,चंदन ग्रेवाल,अमरजीत अमरी,बलजीत प्रिंस सहित सैंकड़ों गणमान्यों ने किया शोक व्यक्त
जालंधर (हितेश सूरी) : नगर के प्रसिद्ध धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे कर्मयोगी श्री तुलसीराम अरोड़ा का आज हरिद्वार के रास्ते में सहारनपुर के पास एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया l श्री तुलसीराम के निधन से नगर के धार्मिक व सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई l स्व श्री तुलसीराम अरोड़ा अंतिम समय तक श्री सत्यनारायण मन्दिर, एस. डी कालेज रोड़ से जुड़े रहे l बता दे की स्व. श्री तुलसीराम को उनके शांत व सौम्य स्वभाव के लिए जाना जाता रहा है l स्व तुलसीराम के बेटे वीरेन्द्र अरोड़ा व भतीजे गुलशन अरोड़ा (प्रतिनिधि पंजाब केसरी) ने बताया की स्व तुलसी राम की शवयात्रा कल उनके निवास ओल्ड जवाहर नगर से अंतिम स्थान के लिए चलेगी l समय की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हुई है l न्यूज लिंकर्स के मुख्य सम्पादक योगेश सूरी , आप नेता संजीव शर्मा, अकाली नेता चंदन ग्रेवाल, भाजपा अध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी , पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस सहित सैंकड़ों गणमान्यों ने श्री अरोड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया है व अरोड़ा परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है l आप नेता डा. संजीव शर्मा ने कहा कि श्री तुलसी राम अरोड़ा के निधन से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है । उन्होंने कहा कि श्री अरोड़ा को एक कर्म – योगी के रूप में याद किया जाता रहेगा । श्री अमरी ने इसे अपूर्णनीय क्षति बताया है ।