BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUSSPORTS

जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के हैड कोच हरजिंदर सिंह हैरी का निधन; महानगर स्तब्ध

जालन्धर (हितेश सूरी) : जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी व हैड कोच हरजिंदर सिंह हैरी के अकस्माक निधन से सारा महानगर स्तब्ध हो गया है। गौरतलब है कि जालंधर महानगर के सामाजिक रत्न हरजिंदर सिंह हैरी का शुक्रवार शाम को निधन हो गया था। बता दे कि स्व. हरजिंदर सिंह हैरी आईपीएल, रंझी ट्रॉफी सहित कई उच्च स्तर के क्रिकेट मैचों के खिंलाड़ियों को कोचिंग भी दे चुके है । श्री हैरी की छत्र छाया मे बहुत सारे नौजवानों का उच्च स्तर के क्रिकेट मैचों जैसे आईपीएल, रंझी ट्रॉफी, विश्व कप आदि मे सिलेक्शन हुआ। 62 वर्षीया श्री हरजिंदर सिंह हैरी पिछले कुछ दिनो से काफी बिमार थे। धार्मिक विचारों एवं विनम्र स्वभाव के मालिक श्री हैरी के अकस्माक निधन की दुखद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर के विभिन्न धार्मिक , सामाजिक व राजनितिक वर्ग से जुड़े लोग उनके अर्जुन नगर स्थित निवास स्थान पर पहुँच रहे है ।

क्रिकेटर युवराज सिंह, गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह के साथ श्री हरजिंदर सिंह हैरी तथा क्रिकेट जगत मे बिताए श्री हैरी के कुछ यादगर पल ।

श्री हैरी के निधन से महानगर के सारे धार्मिक व सामाजिक समाज में गहन शोक का वातावरण बन गया है। नगर के धार्मिक, समाजिक, राजनितिक, व व्यापारिक जगत द्वारा श्री हैरी को श्रद्धा पुष्प अर्पित किये जा रहे है व उनके बेटे अमनजोत सिंह के साथ गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे है। पंजाब केसरी पत्र समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा, न्यूज़ लिंकर्स के मुख्य सम्पादक योगेश सूरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, पार्षद बलजीत प्रिंस, प्रोफेसर पी.के शर्मा सहित सैंकड़ो गणमान्यों ने श्री हैरी के निधन पर परिवार से गहरी संवेदना प्रकट की है। न्यूज़ लिंकर्स के मुख्य सम्पादक योगेश सूरी ने कहा कि श्री हैरी के निधन से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है । उन्होंने कहा कि श्री हैरी को एक कर्म – योगी के रूप में याद किया जाता रहेगा । वही श्री अमरी ने इसे अपूर्णनीय क्षति बताया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!