जालंधर (हितेश सूरी) : लोकसभा चुनावों को लेकर कल सुबह 8 बजे से जालंधर में मतगणना की जाएगी। जालंधर में मतगणना केंद्र राजकीय कला एवं खेल महाविद्यालय, राजकीय पटवार विद्यालय, भू-अभिलेख निदेशक कार्यालय और राजकीय खेल विद्यालय छात्रावास में बनाया गया है। बताया जा रहा है कि चुनावों का नतीजा 17 से 20 राउंड में आएगा। वही सुरक्षा हेतु पुलिस, सीआरपीएफ सहित कई टुकड़ियां तैनात की गई हैं। मतगणना केंद्र में सीसीटीवी, कैमरा बैकअप, निर्बाध बिजली आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कल सुबह 9 बजे से जालंधर सीट के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। बता दे कि जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर राहुल एस की देखरेख में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
इस मौके पर डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि वोटिंग मशीनों के स्ट्रांग रूम में पंजाब पुलिस, राज्य सशस्त्र पुलिस और सीएपीएफ तीन प्रतियां सुरक्षा में रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी को भी हस्तक्षेप की इजाजत नहीं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बार जिले में 59.07 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जोकि पिछले चुनाव से ज्यादा थी। डीसी जालंधर ने कहा कि लोगों ने चुनाव को लेकर प्रशासन को भरपूर सहयोग दिय।, जिससे ज़िले में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाए गए है।