
जालंधर (हितेश सूरी) : पत्रकार हरीश शर्मा की माता श्रीमती वर्षा शर्मा का संक्षिप्त बिमारी के बाद 28 सितम्बर को अकस्मात निधन हो गया। धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा के अकस्मात निधन की दु:खद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनितिक वर्गों से जुड़े लोग पत्रकार हरीश शर्मा के निवास स्थान पर पहुँच रहे है ।
धार्मिक, मिलनसार, विनम्र स्वभाव और भगवान पर विशवास रखने वाली श्रीमती वर्षा शर्मा का अंतिम संस्कार 29 सितंबर को 12 बजे बस्तीशेख रोड पर स्थित स्वर्गधाम में संपन्न होगा। गौरतलब है कि स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा धर्मपत्नी श्री बाल कृष्ण शर्मा पिछले काफी वर्षों से शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े हुए थे। स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा अपने पीछे प्रवीण शर्मा-शैली शर्मा (पुत्र-पुत्र वधू), हरीश शर्मा-मधु शर्मा (पुत्र-पुत्र वधू) छोड़ गए है। स्व. श्रीमती वर्षा शर्मा के निधन पर न्यूज़ लिंकर्स टीम ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है और साथ ही हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।