
चंडीगढ़ (धीरज अरोड़ा) : दिल्ली में आज के संवेनदशील घटनाक्रम के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है तथा साथ ही राज्य के डीजीपी दिनकर गुप्ता को सारे हालातो पर नजर रखने व पंजाब में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश जारी किये है । दिल्ली में माहौल के तनावपूर्ण होने के बाद सीएम अमरेंद्र सिंह ने ये आदेश जारी किए हैं।इससे पहले पंजाब के सीएम ने ट्वीट कर दिल्ली में हुई घटना पर चिंता व्यक्त की थी तथा कहा था कि कुछ अराजक तत्वों ने रैली के दौरान जो हिंसा को अंजाम दिया है वह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इतने दिनों से शांतमयी तरीके से अपना रोष जता रहे किसानों की कोशिशों पर यह पानी फेरने वाली बात है। उन्होंने किसानों से अपील की थी कि वह दिल्ली के अंदर के एकठ छोड़ के वपिस बॉर्डर पर आ जाएं।