जालंधर (हितेश सूरी) : भगवान परशुराम सेवा संघ व पर्यावरण संरक्षण वैलफेयर सोसाईटी बस्ती गुजा द्वारा पिंजरापोल गौशाला टांडा रोड मे गौ माता का पूजन व उनको गुड, पिनी, हरा चारा डालकर वृन्दावन के बांके बिहारी जी का प्रकट दिवस बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर राष्टीय संत पं. दीनदयाल शास्त्री ने कहा कि आज के ही दिन स्वामी हरिदास महाराज जी की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर बांके बिहारी जी वृंदावन में प्रकट हुए थे।
भगवान परशुराम सेवा संघ के राष्टीय उप-प्रधान व आप नेता सुमित कालिया ने कहा कि भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते है और आज प्रकट दिवस पर निधवन धाम मे भी यह उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। सोसाईटी के महासचिव बावा जैरथ ने कहा कि गौ माता का पूजन करने से ही बांके बिहारी जी की असीम कृपा सभी भक्तों पर बरसती है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन शर्मा, यश पहलवान, नव कुंद्रा, मास्टर मुनि लाल, सुमित छाबड़ा, महिद्र कुमार, रमेश चंद्र शर्मा, पारस शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।