
जालंधर (मुकुल घई) : सांझी सेवा समिति मलका चौंक द्वारा आज 152वां मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। इस दौरान विशेष तौर पर पहुंचे रणजीत बिश्नोई ने समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर प्रधान रिंकू सहगल ने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह पुण्य का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर चेयरमैन सतीरा नाहर , शेखर धमीजा , मनमोहन गुप्ता , बबलू , राजू , प्रमोद पंडित , विजय सहगल , मुकेश सहगल व अन्य सदस्यगण मौजूद थे।