जालंधर (हितेश सूरी) : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मेमोरियल सोसायटी रजि. अस्पताल में सावन महीने की पहली संक्राति के उपलक्ष्य में गतदिवस हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । यह हवन राकेश खन्ना ने अपनी माता स्वर्गीय सरला देवी खन्ना की याद में करवाया। इस मौके पर ज़रूरतमंद परिवारों को उचित राशन सामग्री भी वितरित की गई। इस मौके पर अस्पताल के प्रधान पवन मल्होत्रा ने बताया कि हर महीने संक्रान्ति के दिन अस्पताल के पधाधिकारी व स्टाफ़ द्वारा हवन यज्ञ किया जाता है।लोगों की ठीक स्वस्थ जीवन के लिए प्रथना की जाती ताकि वह जल्द से जल्द अस्पताल से स्वस्थ हो अपने परिवार के पास जाए।उन्होंने कहा कि सावन महीने को वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है क्योंकि इस समय भारत में काफ़ी वर्षा होती है और साथ ही हमारे शास्त्रों में भी सावन के महात्म्य पर विस्तार पूर्वक उल्लेख देखने को मिलता है। बता दे कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मेमोरियल सोसायटी द्वारा समय-समय पर सामाजिक कल्याण हेतु कार्य किए जाते हैं, फिर चाहे वह टीकाकरण कैंप हो , पौधारोपण करना हो या फिर हवन यज्ञ करना हो। इस अवसर पर डा. श्यामा प्रशाद मुखर्जी मेमोरीयल सोसायटी अस्पताल के प्रधान पवन मल्होत्रा , महासचिव परवीन ऐनगरिश, उप-प्रधान अरुण ऐनगरिश , उप-प्रधान सुदर्शन मोंगिया , इंद्रदेव शर्मा, राकेश खन्ना , सोनिया , सुमित , अश्वनी कुमार , राजीव गुंबर , भुवन मल्होत्रा व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024