
जालंधर (हितेश सूरी) : न्यू गोबिन्द नगर नजदीक गुज्जा पीर रोड जालन्धर में दीपक राणा की अध्यक्षता में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करवाया गया, जिसमें कथा व्यास श्री वंशी वदन जी( (वृंदावन वाले) ने अपने बहुत सुंदर ढंग से भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। गौरतलब है कि आज की कथा में बताया गया कि कैसे भगवान कृष्ण ने अपनी एक उंगली पर गिरीराज पर्वत को उठाकर पूरे गाँववासियों की रक्षा करके सभी का भला किया। इस मौके पर विशेष रूप से समाज सेवक सुमित कालिया पहुंचे। श्री कालिया ने कहा भगवान कृष्ण अपने सच्चें भक्तों के दुख दर्द जरूर दूर करते हैं। इस अवसर पर हरीश शर्मा, समाज सेवक नरिन्दर शर्मा, सोनु कपिला, यश पहलवान, केदार नाथ सहित अन्य गणमान्यों ने प्रभु का आर्शीवाद लिया। गौरतलब है कि समिति की तरफ से समारोह में शामिल हुए सभी गणमान्यों को सम्मानित किया गया।