
जालंधर (हितेश सूरी) : आज रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से मनाया गया। लोग एक दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि कोरोना के चलते पिछले दो साल से इस पर्व को नहीं मनाया जा रहा था। दो साल बाद लोग बिना किसी पाबंदी के होली का पर्व मना रहे हैं। जालंधर शहर में होली के त्यौहार की हर जगह धूम दिखाई दे रही है। आज जालंधर की जानी-मानी ‘रत्ती बैडमिंटन अकैडमी’ द्वारा दोआबा कॉलेज की ग्राउंड में होली का त्यौहार हर्षोलास से मनाया गया। इस दौरान अकैडमी के कोच, खिलाडी तथा अभिभावकों एक-दूसरे के साथ होली खेलते हुए शहरवासियों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर अकादमी के हैड कोच गगन रत्ती, कस्तूरी लाल शर्मा, अर्श रल्हन, नितिन, गुरविंदर, आकाश, मास्टर चेतन, श्री जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।