HOROSCOPE

शुक्रवार , आज आपको स्वास्थ्य को लेकर हो सकती है बड़ी परेशानी !!
अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाये रखने के लिए यह करें उपाय
जानें प्रियंका अग्रवाल (टैरो कार्ड रीडर) से आपका आज का राशिफल

तिथि :- अमावस्या
दिन :- शुक्रवार
पक्ष :- कृष्ण पक्ष
नक्षत्र :- पुनर्वसु
सूर्योदय :- सुबह 5:35 बजे
सूर्यास्त :- शाम 7:30 बजे
राहु काल :- सुबह 10:48 बजे से दोपहर 12:32 बजे तक

मेष : आज आपका दिन पहले से थोड़ा बेहतर हो सकता है। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाश करने की कोशिश करेंगे । किसी काम के लिये कई दिनों से की जा रही मेहनत का फल आपको मिल सकता है। संगीत से जुड़े लोगों को किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर जाने का अवसर मिल सकता है। बदलते मौसम में आपको अपने ऊपर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। आपको अपने खान-पान में भी बदलाव करना चाहिए।

वृष : आज आपका दिन उत्तम रहेगा । जीवनसाथी के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता मिल सकता है । किसी काम की नये सिरे से शुरुआत कर सकते हैं । आपके मन में नये-नये विचार आयेंगे । ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे । बॉस आपके कामों की प्रशंसा कर सकते हैं । जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं,उन्हें कार्यक्षेत्र में कोई अवॉर्ड मिल सकता है।

मिथुन : आज आपका दिन शानदार रहेगा। कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक लाभ दिलवा सकती है। आपको समाज के कुछ अच्छे लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप किसी सरकारी संस्था के काम में अपना सहयोग दे सकते हैं। किसी घरेलू काम के लिये आप पूरे परिवार के साथ मिलकर बातचीत कर सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में भी आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा। बिजनेस में फायदा होगा ।

कर्क : आज आपका दिन सामान्य बना रहेगा । अगर आप कोई बड़ी बिजनेस डील करने जा रहे हैं, तो किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद जरूर लेनी चाहिए । आज आपको किसी सरकारी काम को पूरा करने में परेशानी आ सकती है । जो छात्र उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिये परीक्षाएं दे रहे हैं , उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिए । दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे । आज आपकी परेशानियों का हल निकलेगा ।

सिंह : आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है । आज के दिन आप जो भी काम शुरु करेंगे,उसमें सफल जरूर रहेंगे । दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने जाने का अवसर आपको मिलेगा । आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी के लिये अच्छा ऑफर मिल सकता है । जो छात्र विज्ञान में रुचि रखते हैं, आज उनका दिन अच्छा रहेगा । आपको किसी प्रोजेक्ट के लिये किसी बड़े आदमी से मदद मिल सकती है ।

कन्या : आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा । आज आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का बुलावा आ सकता है। आप सबको अपनी बातों से इम्प्रेस करने में सफल रहेंगे। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज सफलता मिलेगी। साथ ही आपको खूब मान-सम्मान भी मिलेगा । कुछ नये लोग आपसे जुड़ने की कोशिश कर सकते हैं। छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है ।

तुला : आज आपका दिन शुभ रहेगा । मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे । घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं । संतान को करियर में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है । आपको किसी काम से अच्छा लाभ मिल सकता है । अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो बड़े भाई-बहनों की मदद से आपको नौकरी मिल सकती है । आपका काम दूसरों को खुश कर सकता है ।

वृश्चिक : आज का दिन फेबरेबल रहेगा । आपके जीवन में किसी नये प्रेम-संबंध की शुरुआत हो सकती है । जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उनका दिन बेहतर गुजरेगा । सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को किसी काम के लिये प्रोत्साहन मिल सकता है । आपको धन लाभ होगा । आपके ज्यादातर काम पूरे होंगे । अचानक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

धनु : आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आज किसी दोस्त से बात-बात में ही आपको कोई अच्छा काम मिल सकता है। इससे आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी ।आपके व्यवहार से लोग प्रभावित हो सकते हैं । जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं किसी की मदद से आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं । आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं । आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है ।

मकर : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । आपको उचित समय की पहचान करनी होगी । सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है। परिवार में भी स्थिति ठीक बनी रहेगी । बच्चों की किसी जरूरत को पूरा करने के लिये आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं । आपका दोस्त आपको कोई काम करने के लिये कह सकता है । प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी वाणी पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है । सीनियर से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखें ।

कुंभ : आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । आपको अपने हर काम को तय समय में बांटकर काम करने की जरूरत है । अन्यथा आपके बहुत से काम अधूरे रह सकते हैं । समय सीमा को ध्यान में रखकर काम करने से चीज़ें अच्छे से पूरी होगी और आप खुद पर भी ध्यान दे पायेंगे । घर का माहौल ठीक बना रहेगा । घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है । माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं । जल्द ही सब कुछ ठीक हो जायेगा। आपका काम समय से पूरा होगा ।

मीन : आज आपको जीवन में कुछ खास मौके मिल सकते हैं। आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है, जो आपके काम की नई शुरुआत में आपकी मदद कर सकता है। आर्थिक स्तर पर आप मजबूत बने रहेंगे । आपकी कोई व्यवसायिक परियोजना पूरी हो सकती है । जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनका काम आज अच्छा रहेगा । आप परिवार के किसी फंक्शन में जाने के लिये तैयारी कर सकते हैं । घर के कामों में पिता की मदद से आपके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जायेंगे।

उपाय :- अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाये रखने के लिए आज आप देवी लक्ष्मी माता जी के मन्दिर में शंख चढ़ाएं और साथ ही उन्हें घी और मखाने का भोग लगाकर उनके आगे हाथ जोड़कर अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!