
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : सोमवार देर शाम जालंधर जिले में दो साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार का इंसानियत को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित 2 वर्ष की बच्ची को साथ लेकर मेडिकल करवाने हेतु सिविल अस्पताल पहुंची है।मिली जानकारी अनुसार मासूम के घर एक रिश्तेदार (मासूम का फूफा)रोज आता था। आज भी वह आया और बच्ची को खिलाने के लिए बाहर ले गया।
इसके कुछ समय पश्चात बच्ची के रोने की आवाजें आई। बच्ची की आवाज सुन तुरंत उसकी मां ने उसे दूध पिलाया और जब मां ने लड़की के डायपर चेंज करने के लिए उतारा तो देखा कि पूरा डायपर खून से भरा पड़ा था। घटना का पता चलते ही तुरंत रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है।