
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : गतदिनों पंजाब सरकार द्वारा स्टाम्प पेपरों की बिक्री ऑनलाइन करने का नोटिफिकेशन किया गया था। नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आज 1 अगस्त से पूरे राज्य में 50 रुपए से शुरू होने वाले सभी स्टाम्प ऑनलाइन ई-स्टाम्प मिलने शुरू हो जाएंगे। मिली जानकारी के प्रदेश सरकार द्वारा कागज स्टाम्प बेचने की तिथि को आगे नहीं बढ़ाने को लेकर प्रदेश के सैकड़ों स्टाम्प विक्रेताओं में सरकार के खिलाफ विरोध की लहर पाई जा रही है। वही अष्टाम व्यापारियों के मुताबिक राज्य सरकार ने राज्य के लोगों के सामने यह कहकर सफाई दी है कि अब कागजी कार्रवाई पूरी तरह खत्म करके राजस्व विभाग का स्टाम्प विभाग ऑनलाइन हो गया है, लेकिन ई-स्टाम्प मुहैया करने वाली कंपनी स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार 50 रुपए का स्टाम्प बेचने के लिए एक फार्म भरना पड़ता है और साथ ही इसकी रजिस्टर पर एंट्री करने के कारण उन पर बोझ दोगुना हो गया है। अष्टाम फरोशा के अनुसार इन फार्मों को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी ने उनके लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है।