BREAKINGCRIMEDOABAKAPURTHALAPUNJAB
RAID : प्राइवेट करींदा कर रहा था तहसील में काम, SDM ने मारी Raid और की बड़ी कार्रवाई, पढ़े पूरा मामला
दस्तावेज कब्जे में ले की जांच शुरु
कपूरथला (हितेश सूरी) : पंजाब के कपूरथला की तहसील कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर सामने आ रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील में एक नायब तहसीलदार का रीडर अपना काम किसी प्राइवेट एजेंट से करवाता था। पता चलने पर SDM ने उसका प्रभार किसी और को सौंप दिया है और इस मामले में उनके द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कॉम्प्लेक्स में रीडर हरप्रीत सिंह किसी प्राइवेट एजेंट से काम करवाता था। सूचना मिलने पर SDM ने उसके कमरे में रेड की। रेड दौरान उन्होंने पाया कि एक प्राइवेट एजेंट सरकारी काम कर रहा है। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए उन्होंने हरप्रीत सिंह की जगह उसका प्रभार किसी और को दे दिया है। SDM के अनुसार सरकारी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।