जालंधर (मुकुल घई) : राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस ने देश में कोरोना संकट व ऑक्सीजन की कमी के चलते आज वृक्षारोपण किया गया। बता दे कि पिछले कुछ महीनों से देश ऑक्सीजन की कमी को लेकर काफी दुविधा में था , केवल पेड़-पौधें ही है जो ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकते है। इसी के तहत आज शहर में वृक्षारोपण करने के साथ पूरी टीम ने लोगो में पौधे बांटे भी है। इस मौके पर युवा नेता दीपक सोइ ने कहा कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं इसलिए मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है और यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। इस अवसर पर मैडम गुरमीत , मैडम शबनम , जगजीत सिंह लक्की , संदीप खोसला , भूपेश सुगंध , जगजीत जग्गी व अन्य ने वृक्षारोपण किया।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024