पंजाबी गायक करण औजला पर लंदन में लाइव कॉन्सर्ट में मारा जूता : चेहरे पर लगा ; गुस्साए सिंगर ने मंच से निकाली गालियां, सिद्धू मूसेवाला के साथ रहे थे विवादों में
जालंधर (योगेश सूरी) : गायक सिद्धू मुसेवाल के साथ विवादों में रहे व तौबा-तौबा गाने के गायक पंजाबी सिंगर करण औजला पर लंदन में एक कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने उन पर जूता फेंक दिया। गुस्साए गायक ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने की चुनौती भी दी।आखिर में उन्होंने युवाओं से ऐसा न करने और सम्मान देने की अपील की। दरअसल लंदन शो के दौरान वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे।इस दौरान बाईं तरफ से एक सफेद रंग का जूता स्टेज की तरफ आया और सीधा करण औजला के चेहरे पर लगा। जिसके बाद करण औजला भड़क गए।
करण औजला ने पहले स्टेज से गाली देते हुए कहा- रुको… ये कौन था, मैं तुझे स्टेज पर आने के लिए कह रहा हूं। चलो अब एक-एक करके करते हैं। तुमने ऐसा क्यों किया। ऐसा मत करो, सम्मान दो।करण औजला इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं। वे कुछ दिनों के लिए यूके में हैं और लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लंदन और बर्मिंघम के अलावा आने वाले दिनों में उनके ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शो हैं। वे इस साल के अंत में दिल्ली में भी 2 शो करने वाले हैं।करण औजला का असली नाम जसकरण सिंह औजला है। उन्होंने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। जस्सी गिल की वजह से औजला म्यूजिक इंडस्ट्री में आए थे। उन्होंने जस्सी गिल के लिए एक गाना लिखा था और वह गाना काफी हिट हुआ था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण औजला और सिद्धू मूसेवाला के बीच काफी विवाद हुआ था। दोनों एक-दूसरे को गानों में जवाब देते थे। मूसेवाला की मौत के बाद करण औजला पर भी सवाल उठे थे। लेकिन करण ने कहा था कि उनके और सिद्धू मूसेवाला के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। दोनों ने फोन पर बात करके मसला सुलझा लिया था।