जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब के युवाओं पर केन्द्रित विभिन्न योजनाएं युवाओं को आकर्षित करने में सफल दिखाई देने लगी है व युवा आप में अपना भविष्य देख रहे है l उक्त शब्द जालंधर सेन्ट्रल से आप के सम्भावित उम्मीदवार संजीव शर्मा ने विधानसभा हल्के के रामा मंडी क्षेत्र में युवा नेता रमन कौल व रमणीक शर्मा द्वारा प्रेरित हो कर आप में शामिल हुए लगभग 15 से अधिक युवाओं के समूह को सम्बोधित करते हुए कहे l पार्टी के स्टेट प्रवक्ता व आप के डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष डा. संजीव शर्मा ने कहा की देश और राज्य का भविष्य युवाओं के हाथ में है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य में अगर काबिल नेता शरीरिक रुप से सक्षम न हो ,वह बेहतर सेवाएं नहीँ दे सकता l उन्होंने कहा की देश और राज्यों को अब युवा नेताओं की आवश्कता है l कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर तंज कसते हुए डा. शर्मा ने कहा की जालंधर को पंजाब की मीडिया राजधानी के रुप में जाना जाता है और यह भी इतिहास में एक कीर्तिमान ही होगा की कैप्टन ने अपने कार्यकाल में जालंधर जैसे महत्वपूर्ण शहर का केवल दो बार दौरा किया है। उन्होंने फिर दोहराया की कांग्रेस अपनी चुनावी घोषणाएं पूर्ण करने में बुरी तरह विफल हुई है जिसका सीधा प्रमाण सिद्धू को सरकार के कार्यकाल के अंतिम महीनों में प्रधान बनाया जाना है l श्री शर्मा ने कहा की सरकार के गठन के बाद सिद्धू को बिजली मंत्रालय का प्रभार दिया गया था, अगर सिद्धू चाहते तो वे बिजली प्रबंधन में पंजाबियों के लिए बहुत कुछ कर सकते थे परन्तु डिप्टी CM या पार्टी अध्यक्ष बनने की लालसा में सिद्धू ने अपना विभाग ठुकरा कर पंजाबियों के साथ धोखा किया । श्री शर्मा ने आरोप लगाया की जालंधर का इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट आवंटियों से भुगतान लेने के बावजूद सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन की अपनी प्रमुख परियोजना को लेकर दिवालिया हो चुका है। और सिद्धू उन लोगों की मदद करने में अक्षम साबित हुए जिन लोगों ने बैंकों से कर्ज ले रखा था l इस अवसर पर सम्बोधित करने वालों में डा. शर्मा के अतिरिक्त एएन सहगल, तेजपाल सिंह, रमन कुमार, रमनीक शर्मा, सुभाष प्रभाकर, गुरप्रीत कौर आदि मुख्य थे। बैठक में अश्वनी नाहर गुरप्रीत सिंह रुचि शर्मा जगबीर जग्गा मनजीत सिंह परवीन कुमारी कमलेश कौर व अन्य उपस्थित रहे l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024