जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए बसों में यात्रा मुफ्त कर रखी है, लेकिन यह रोडवेज के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। बता दे कि आए दिन पंजाब रोडवेज महिलाओं को बसों में न चढ़ाने या फिर बस पूरी मुफ्त की सवारियों से भरी होने के कारण अक्सर चर्चा में रहती है। इस मामले को लेकर आये दिन महिलाओं की बस कंडस्टरों से बहस होती रहती है। इतना ही नहीं बस कंडस्टर और महिलाओं के बीच गाली-गलौची और हाथापाई होने के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। वही रोडवेज कर्मचारी कई बार सरकार से कह चुके हैं कि यह मुफ्त की यात्रा बंद करें, इससे पंजाब रोडवेज को घाटा हो रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की बस में एक महिला ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि बस में न चढ़ने देने पर महिला ने कंडक्टर की टिकट काटने वाली मशीन छीन ली और बस कंडक्टर के ऊपर हाथ भी उठाया तथा महिला बार-बार कंडक्टर को मारने के लिए आगे आ रही थी। इसी बीच सवारियों ने महिला को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन महिला उनके साथ भी उलझ गई। यह भी बताया जा रहा है कि बस कंडक्टर जब महिला के दुर्व्यवहार की अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था तो महिला और ज्यादा भड़क गई और उसने कंडक्टर को धमकियां देनी शुरू कर दी। जब कंडक्टर ने कहा कि वह थाने में फोन करेगा तो महिला ने कहा कि फोन उसके पास भी है, उससे पहले वह थाने में फोन कर देगी। महिला ने बस में हंगामे के दौरान टिकट काटने वाली मशीन छीनकर अपने बैग में डाल ली। बस कंडक्टर के कहने पर बोली कि वह मशीन नहीं देगी। जब लेट हो रही सवारियों ने महिला को थोड़ा मनाया तो उसने मशीन कंडक्टर के हाथ में देने की बजाय पटक कर सीट पर फेंकी। जिस पर कंडक्टर ने कहा कि वह नहीं उठाएगा, वह मशीन उसके हाथ में थमाए। लोगो का कहना है कि पंजाब रोडवेज को सरकार के साथ बातचीत करनी चाहिए नाकि लोगो के साथ बहसबाज़ी करनी चाहिए।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024