पंजाब पुलिस ने दबोचे आतंकी पन्नू के 3 गुर्गे : पन्नू के आदेश पर खालिस्तानी झंडे-पोस्टर लगाने की फिराक में थे तीनों, 26 जनवरी से पूर्व पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन SFJ से जुड़े 3 गुर्गों को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की है । इनको पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में खालिस्तानी झंडे एवं पोस्टर लगाने का काम दिया गया था। पुलिस की स्पेशल सेल उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि आतंकी पन्नू ने सीएम भगवंत मान को धमकी दे रखी है। वो 26 जनवरी को वारदात करने की फिराक में है। 26 जनवरी से ठीक पहले पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़े तीन गुर्गे काबू कर लिया। पुलिस ने बनूड़ से तीनों को दबोचा है। पता चला है कि इन्हें मोहाली समेत पंजाब के विभिन्न जिलों में खालिस्तानी झंडे और पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इनसे पोस्टर व अन्य सामग्री भी काबू हुई। कड़ी सुरक्षा में पुलिस ने उन्हें मोहाली अदालत में पेश किया है। कोर्ट ने इन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि इनके बारे में पुलिस वाले कुछ भी बताने से बच रहे हैं। बता दे की सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के CM भगवंत मान को तीन दिन पहले मारने की धमकी दी थी। पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाब के गैंगस्टरों को उससे संपर्क करने के लिए कहा था व उसने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन माहौल खराब करने की धमकी दी थी। पन्नू ने वीडियो में पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने वाले पंजाब पुलिस के प्रयासों को गलत बताया। इसके साथ बीते दिनों हुए एनकाउंटरों की बात की और पंजाब की जेलों व विदेशों में बैठे गैंगस्टरों को उससे संपर्क करने को बोला। पन्नू ने सीएम मान को पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह करार दिया था और डीजीपी गौरव यादव को भी पूर्व डीजीपी गोबिंद राम बताया था। हालांकि सीएम भगवंत मान ने भी पन्नू को मुंह तोड़ देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि ऐसी धमकियां उन्हें लोकसेवा से नहीं रोक सकती हैं। वह राज्य की शांति, तरक्की और खुशहाली के रखवाले हैं।