
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा कुख्यात आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भीखी मानसा में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था, पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी की पहचान सुखचैन उर्फ भुजिया के रूप में हुई है। आपको बता दे कि पुलिस ने आरोपी से 32 कैलिबर की पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद किए हैं। वही पुलिस द्वारा की गयी शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी अपने विरोधी गिरोह के लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।