पटियाला (हितेश सूरी) : पटियाला के ऐतिहासिक श्री काली देवी मंदिर में आज बेअदबी का बड़ा मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज एक शख्स ने पहले तो दोपहर को मंदिर में घुसपैठ की। फिर वह शख्स उस दहलीज पर चढ़ गया जहां काली माता जी की मूर्ति स्थापित थी। तभी तुरंत मंदिर के सेवादार द्वारा उसे दहलीज़ से नीचे उतार दिया गया । मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा उस शख्स को हिरासत में ले लिया गया और थाना कोतवाली ले जाया गया । इस मामले पर सीएम चन्नी ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व आगामी चुनावों को देखते हुए पंजाब के सामाजिक सद्भाव को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें उनके दुर्भावनापूर्ण मंसूबों में कामयाब नहीं होने दूंगा। वही हिन्दू संगठनों में इस घटना को लेकर पंजाब सरकार सहित पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। बता दे कि पंजाब विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे है , वैसे-वैसे राज्य के धार्मिक स्थानों पर बेअदबी के मामले बढ़ते जा रहे है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024