जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब की हाट-सीट बन चुकी जालंधर लोकसभा सीट के वैस्ट हल्के में आने वाले दिनों में बड़ा राजनीतिक विस्फोट हो सकता है l बता दे की भाजपा उम्मीदवार का होम विधानसभा हल्का जालंधर वैस्ट पहले ही पंजाब भर में नेताओं की बड़ी पलटमारी को लेकर चर्चा में है और मजाक का विषय भी बना हुआ है l बता दे की भाजपा के वर्तमान उम्मीदवार सुशील रिंकू द्वारा एक साल के भीतर तीन राजनीतिक पार्टियां बदलने के कारण कांग्रेस, आप व अब भाजपा के टक्साली वर्कर सकते में है। इसी बीच भाजपा के कुछ बड़े सूत्रों की मानें तो नेताओं में दल बदल के खेल के चलते में अब भाजपा उम्मीदवार रिंकू व आप विधायक शीतल अंगुराल(अव भाजपा नेता) को लेकर वेस्ट हल्के में तीनों पार्टियों के टक्साली नेताओं व वर्करों में विरोध की चिंगारी सुलग रही है। ज्ञात रहे की विधानसभा जालंधर वेस्ट क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा दल बदल का खेल देखा जा रहा है और यहां बदलाव की ‘खामोश लहर’ चल रही है। इस एरिया के भाजपा के कई नाराज कार्यकर्त्ता आम आदमी पार्टी उम्मीदवार पवन टीनू व कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत चन्नी के संपर्क में बताए जा रहे हैं। इन सभी का आरोप है कि पार्टी के कामकाज से लगातार उन्हें उपेक्षित रखा जाता रहा है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा जीत के जो दावे कर रही है, उससे वह बहुत पीछे रह जाएगी। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगने वाला है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी भाजपा में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। अब ताजा खबर यह है कि इस हफ्ते भाजपा के साथ एक बड़ा ‘खेला’ होने वाला है। सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली है। भाजपा के युवा व जनाधार वाले नेता रोबिन सांपला के आप में जाने के बाद भाजपा को एक और बड़ा झटका लग सकता है। ग्रामीण इलाकों में जहां भाजपा का विरोध एक ओर किसान कर रहे हैं वहीं अब उनके अपनों ने भी शहरी रास्ते में कांटे बिछाने शुरू कर दिए हैं । आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता का कहना है कि इस क्षेत्र से भाजपा के बहुत लोग हमारे संपर्क में हैं लेकिन हमारा फोकस जमीन से जुड़े हुए और जनता से जुड़े हुए लोगों पर है, जिन्हें जल्द ही पार्टी में शामिल किया जाएगा।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024