♦पंजाब केसरी पत्र समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित : पंजाब पुलिस के जवानों ने रक्तदान करके दी लाला जी को श्रद्धांजलि
♦पंजाब केसरी ग्रुप के अभिजय चोपड़ा, CP स्वपन शर्मा व SSP हरकमलप्रीत सिंह खख विशेष तौर पर रहे उपस्थित
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब केसरी पत्र समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जालंधर की पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कमिश्नरेट पुलिस व देहात पुलिस के 70 जवानों ने रक्तदान करके लाला जी को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में पंजाब केसरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा व एस.एस.पी. देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख ने विशेष तौर पर शामिल होकर रक्तदान करने वाले जवानों को प्रशंसा पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने खून का बलिदान देने वाले अमर शहीद जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर लगाए गए रक्तदान शिविर को लेकर पुलिस के जवानों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने बताया कि जवानों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि उन्होंने लाला जी की याद में लगाए गए रक्तदान शिविर के दौरान श्रद्धांजलि के रूप में अपना रक्तदान किया।
वही एस.एस.पी. देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख ने ‘पंजाब केसरी ग्रुप’ द्वारा मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की और कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा रक्तदान कैंप के अलावा मैडीकल चैकअप कैंप भी लगाए जाते हैं और साथ ही आतंकवाद पीडितों की सहायता के लिए पंजाब केसरी ग्रुप लंबे समय से सराहनीय कार्य कर रहा है। गौरतलब है कि मैडीकल कैंप में पंजाब इंस्टीयूट आफ मैडीकल सांईस (पिम्स) अस्पताल के डाक्टरों और उनकी टीमों ने भी इस कैंप में अपना विशेष योगदान दिया। इस मौके पर ए.डी.सी.पी. हैडक्वार्टर सुखविंद्र सिंह, ए.सी.पी. हैडक्वार्टर मनमोहन सिंह, डी.एस.पी. हैडक्वार्टर (देहात) राजेश कुमार व अन्य अधिकारी व मुलाजिम उपस्थित रहे।