
नई दिल्ली (धीरज अरोड़ा) : आज पंजाब के शिरोमणि अकाली दल बादल को बहुत बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है , जिसमें 6 धार्मिक पार्टियों का नाम शामिल है। पर हैरानी की बात यह है कि जारी हुई इस लिस्ट में शिरोमणि अकाली दल का नाम नहीं है। गुरुद्वारा चुनाव कमीशन ने 6 धार्मिक पार्टियों को चुनाव निशान बांटे हैं। बता दें कि इन चुनावों में सिर्फ मान्यता प्राप्त धार्मिक पार्टियों को ही चुनाव लड़ने की इजाजत है। इस चुनाव का नामांकन पत्र आज भरा जा रहा है वही वोटिंग 25 अप्रैल तक होगी। इन चुनाव का नतीजा 28 अप्रैल को ऐलान करना निर्धारित हुआ है। हालांकि, इस नोटिस के खिलाफ अकाली दल हाईकोर्ट पहुंच गया है।