पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब केसरी परिवार के साथ की विशेष मुलाकात ; परिवार के साथ पुरानी यादों को किया ताजा
जालंधर (हितेश सूरी) : गतदिवस पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब केसरी कार्यालय में पहुंचे, जहाँ उन्होंने पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय चोपड़ा, संयुक्त प्रबंध सम्पादक श्री अविनाश चोपड़ा व निदेशक अविनव चोपड़ा से विशेष मुलाकात की। इस दौरान श्री कटारिया ने पंजाब केसरी परिवार के साथ पुरानी यादों को ताजा किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पंजाब में नशों की समस्या बेहद ही गंभीर है और इस पर नकेल कसने हेतु भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे पर काबू पाने के लिए समाज को जागरूक किया जा रहा है और स्कूली बच्चों को इस अभियान में शामिल किया गया है। श्री कटारिया ने कहा कि नशे की समस्या व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक संकट बन चुकी है इसलिए हमें सामूहिक प्रयासों से इसे समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नशों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वह वाघा तथा हुसैनीवाला बॉर्डर का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने पंजाबियों व देश के अन्य लोगों को बड़ी उत्सुकता के साथ रिट्रीट सैरेमनी को देखते हुए देखा है।इस अवसर पर पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा ने राज्यपाल कटारिया को बताया कि पंजाब केसरी पत्र समूह की तरफ से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों से पलायन करके आने वाले लोगों को निरंतर राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा संचालित शहीद परिवार फंड समारोह में देश के लिए शहीद होने वाले जवानों व लोगों को निरंतर आर्थिक सहायता व घरेलू उपयोग की सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। गौरतलब है कि हिन्द समाचार, पंजाब केसरी, जग बाणी और नवोदय टाइम्स पत्र समूह द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किये जा रहे है।इस दौरान पंजाब केसरी पत्र समूह के संयुक्त प्रबंध सम्पादक श्री अविनाश चोपड़ा ने राज्यपाल कटारिया को आगामी शहीद परिवार फंड समारोह में आने का सु-स्नेह निमंत्रण दिया और उन्हें बताया कि इन समारोहों में देश के अनेक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता भाग ले चुके हैं। उन्होंने राज्यपाल के साथ पंजाब में पेश आ रही चुनौतियों को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब केसरी परिवार को भरोसा दिया है कि वह शहीद परिवार फंड के आगामी समारोह में सम्मिलित होंगे। उन्होंने पदम् श्री विजय चोपड़ा द्वारा जम्मू-कश्मीर में विस्थापितों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री के लिए उनके प्रयासों की भरपूर सराहना की है। वही श्री कटारिया ने कहा कि मनुष्य को शारीरिक व मानसिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए रोजाना व्यायाम व योगा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे इंसान मानसिक तौर पर भी सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं रोजाना सुबह पैदल चलते हैं ताकि शारीरिक तौर पर वह पूरी तरह से स्वस्थ्य रह सकें। श्री कटारिया ने श्री विजय चोपड़ा द्वारा 93 वर्ष की आयु में रोजाना योगा करने के लिए उनकी सराहना की है।