पंजाब में बजा चुनावी बिगुल : गवर्नर के आदेशों के बाद हरकत में आई पंजाब सरकार ; 15 नवंबर से पहले होंगे निगम चुनाव, राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित के अगस्त महीनें में जारी आदेशों के बाद पंजाब में 15 नवम्बर से पहले निगम चुनाव करवाने के लिए चुनावी बिगुल बज गया है l सरकार ने चुनाव आयोग को इन चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा है। पांच नगर निगमों में चुनाव करवाने के लिए पंजाब सरकार ने लिखा है। गर्वनर के आदेशों के बाद पंजाब सरकार इन चुनावों को लेकर हरकत में आ गई थी और वार्ड बंदी का काम तेज किया गया था।लोकल बॉडी विभाग की तरफ से चुनाव आयोग को लैटर लिखा गया है। गवर्नर पंजाब बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार को ये चुनाव 15 नवंबर से पहले करवाने के लिए कहा था, जिसके बाद अब लोकल बॉडी ने भी चुनाव आयोग को ये चुनाव 15 नवंबर से पहले करवाने के लिए कहा है। लोकल बॉडी की तरफ से जारी खत के अनुसार अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाढ़ा में सरकार को 15 नवंबर से पहले चुनाव करवाने होंगे। जिसमें अब एक महीने का समय ही रह गया है।
दरअसल, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना व पटियाला में जनवरी 2023 से ये चुनाव पेंडिंग चल रहे हैं, जबकि फगवाढ़ा को नगर निगम बनाए जाने के बाद अभी तक चुनाव हुए ही नहीं हैं। वार्ड बंदी का काम पूरा ना होने के कारण ये चुनाव लगातार लेट हो रहे थे।गवर्नर पंजाब ने नगर निगम चुनावों के अलावा 39 नगर परिषदों के चुनाव करवाने की भी मंजूरी दी हुई है। फिलहाल इन्हें लेकर अभी नोटिफिकेशन या लैटर अभी नहीं लिखा गया है। वहीं अब यह नगर निगम चुनाव पुरानी वार्ड बंदी के अनुसार होंगे या नई, इस पर भी असमंजस बना हुआ है। दरअसल, वार्ड बंदी का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। नई वार्ड बंदी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगर लोकल बॉडी इसे कुछ दिनों में फाइनल कर देती है तो यह चुनाव नई वार्ड बंदी के अनुसार ही होंगे, अन्यथा इन्हें पुरानी वार्ड बंदी के साथ ही लागू करना पड़ेगा।