जालंधर/चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते आज पंजाब सरकार ने अहम फैसला लिया है। बता दे कि कोरोना महामारी के मामलों में बढ़ोतरी होती देख सरकार द्वारा राज्य में पाबंदियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा राज्य में 15 जनवरी तक रात को नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। पंजाब सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। नाइट कर्फ्यू के अलावा सरकार ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इन गाइडलाइंस के मद्देनजर स्कूल, कालेज, कोचिंग सेंटर, यूनिवर्सिटयों को बंद कर दिया गया है। वहीं सिनेमा हालों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्पा, स्वीमिंग पूल, जिम, स्टेडियम बंद रहेंगे। ए.सी. बसें 50 प्रतिशत तक चलेंगी, मॉल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, आफिस में बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी। इसी के साथ ऑफिसों में वैक्सीनेटिड स्टाफ को ही एंट्री दी जाएगी। आज आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए गए है। बता दे कि पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर अरविन्द केजरीवाल लगातार पंजाब में रैलियां व बड़े मंचों के माध्यम से आम आदमी पार्टी का लगातार प्रचार कर रहे थे। वही कुछ दिन पहले ही पटियाला मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना ब्लास्ट हुआ था जहां 100 के करीब लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Related Articles

दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सैनी सहित समूह एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सीपी जालंधर धनप्रीत कौर को सम्मानित किया, सीपी जालंधर ने एसोसिएशन पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
28/03/2025

जालंधर की CP धनप्रीत कौर का बड़ा एक्शन : जालंधर कैंट थाने के SHO सहित दो पुलिस मुलाजिम सस्पेंड, 20 वर्षीया युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की, थाने के अंदर शव रखकर परिजनों ने किया विलाप
23/03/2025