जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत CIA-1 स्टाफ को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब वह गश्त दौरान लैदर काम्प्लेक्स टी-पॉइंट बस्ती बावा खेल जालंधर पर मौजूद थे। गुप्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा अनूप नगर नजदीक रविदास मंदिर बस्ती बावा खेल से एक व्यक्ति को PUNJAB CASH WHISKY ब्रांड की 4 पेटियों सहित काबू किया गया। आरोपी की पहचान नरिंदर कुमार उर्फ़ बाबा पुत्र हिंद पाल निवासी किरायेदार देवराज कौंसिलर अनूप नगर नज़दीक रविदास मंदिर जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपी नरिंदर कुमार ने पूछताछ दौरान पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 48 साल है और वह शादीशुदा है। आरोपी ने बताया कि वह पुल गंदा नाला लैदर काम्प्लेक्स रोड पर स्थित A-ONE ढाबा चला रहा है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह पिछले 3-4 सालों से शराब व नशें का काम कर रहा है। बता दे कि उक्त आरोपी के खिलाफ पहले से ही 1 मुकदमा दर्ज है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024