चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गन्ना उत्पादकों द्वारा गन्ने का स्टेट एश्योर्ड प्राइस (एसएपी) बढ़ाने की माँग को स्वीकार कर लिया है। गन्ने के खरीद मूल्य में 35 रुपए की बढौतरी की गई है जिसे किसान नेताओ ने मान भी लिया है l उक्त खुलासा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में किया।पढ़े टवीट :-
Elated Punjab farmers union leaders, including Balbir Singh Rajjewal, offer sweets to CM @capt_amarinder and announce withdrawal of their agitation after he okayed sugarcane SAP hike to Rs 360/quintal. pic.twitter.com/B9jfyND0wY
— Raveen Thukral (@RT_MediaAdvPBCM) August 24, 2021