
जालंधर (हितेश सूरी) : बच्चो को ऑटो में स्कूल भेजने वाले परिजनों के लिए डराने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है। निजी स्कूल प्रबंधकों की शह पर लापरवाह ऑटो चालको द्वारा ओवरलोडेड ऑटो में क्षमता से चौगुना बच्चों को बिठाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। बता दे कि शहर में लगातार दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारी सबक लेने के तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि पैसों के लालच में कुछ निजी स्कूल व ऑटो चालक स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। तस्वीर में साफ़ देख सकते है कि ऑटो में बच्चे जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते है कि ऑटो में क्षमता से चौगुना बच्चों को बिठाने की वजह से एक बच्चा पिछली सीट पर ऑटो से बाहर पैर रखकर बैठा है तथा ऑटो की हर तरफ छात्र ही छात्र है। ऑटो चालक द्वारा सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर बच्चो की जान को खतरे में डाला गया है। बता दे कि ऐसे सैंकड़ो ऑटो चालक है जो बेफिक्र होकर मासूम छात्रों को मौत के मुहं में सफर करवाकर चंद रुपयों के लिए ऑटो को रोड पर दौड़ा रहा है। वही इसी निजी स्कूल की कुछ छात्राएं जोकि बिना हेलमेट के एक्टिवा पर सवार होकर अपनी जान के साथ खिलवाड़ करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसी तस्वीरें देखकर प्रतीत हो रहा है कि निजी स्कूल बच्चो को ट्रैफिक नियम समझाने में असमर्थ साबित हो रहे है। उल्लेखनीय है कि जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है, मगर परिवहन विभाग व प्रशासन बच्चों के जीवन को लेकर लापरवाह बना हुआ है। अब यह देखना होगा कि क्या इन निजी स्कूलो व उक्त ऑटो चालक पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है या फिर प्रशासन व परिवहन विभाग किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहे है।