जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के जालंधर में प्रेस क्लब प्रेस क्लब चौक के पास सरेराह गुंडागर्दी का नंगा नाच होने का बड़ा समाचार है। हमला करने आए कुछ आरोपियों ने पहले एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया। जब आरोपी वहां से फरार होने लगे तो उन में से एक आरोपी को दूसरे पक्ष ने पकड़ लिया और उसकी उलटी धुनाई शुरू कर दी।
क्राइम सीन पर आरोपियों के एक तलवार और एक वेपन मौके पर ही छूट गया।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार तीन आरोपी रोड फांद कर दूसरे पक्ष के युवक पर हमला करने के लिए आए थे। तीनों आरोपियों के पास तेज धार हथियार थे। एक आरोपी के पास एक पिस्टल भी था। पहले तो उक्त आरोपियों ने जमकर दूसरे पक्ष के युवक से मारपीट की। करीब दस मिनट तक चले घटनाक्रम के बाद क्राइम सीन पर भारी गिनती में लोग इकट्ठा हो गए। ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी मौके से फरार होने लगे थे। मगर दूसरे पक्ष के जख्मी युवक ने एक हमलावर को मौके पर पकड़ लिया और उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी। जख्मी युवक के साथियों ने जमकर उक्त हमलावर की धुनाई की। जल्दी-जल्दी में आरोपियों की एक बड़ी तलवार और एक वेपन मौके पर ही रह गया था। घटनाक्रम की सूचना थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। क्राइम सीन से पुलिस ने हथियार अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल अभी लड़ाई का कारण स्पष्ट नहीं है।