जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : प्राचीन हनुमान मन्दिर के संस्थापक व हनुमान जी के अनन्य भक्त बाबा रघुनाथ दास के ब्रह्मलीन होने के बाद से बाबा के कथित परिजनों व पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, सुशील भट्टी, राजीव वालिया आदि के बीच मन्दिर में तोड़फोड़ व सम्पत्ति को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा l खुद को बाबा रघुनाथ दास उर्फ बाबा भगवान दास की पत्नी बताने वाली महिला भगवती, बेटे राहुल व अन्यों ने आज पंजाब प्रैस कल्ब में एक प्रैस कांफ्रेंस करके उक्त लोगों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा के पूर्व विधायक कालिया व उसके उपरोक्त दर्ज साथियों द्वारा मन्दिर में बाबा जी के ब्रह्मलीन होने के तुरंत बाद से अवैध रुप में तोड़फोड़ की जा रही है l कालिया पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बाबा के परिजनों ने कहा की मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जाने वाला चढ़ावा तक इन लोगों द्वारा हर शनिवार व मंगलवार को निकाल लिया जाता है l उन्होंनें आरोप लगाया की मन्दिर में बाबा जी द्वारा बनाई जा रही निर्माणाधीन हनुमान जी की मूर्तियों, कमरों आदि को भी इन लोगों ने तोड़ दिया है व बाबा जी की 15 लाख की राशि भी बाबा जी के देह छोड़ने के तुरंत बाद यह लोग निकाल ले गए है l कथित परिजनों ने आरोप लगाया की मन्दिर में रह रहे परिजनों के परिवारों से इन लोगों द्वारा रोजाना गाली-गलौज किया जा रहा है व उन्हें मन्दिर परिसर छोड़ने के लिए बाध्य किया जा रहा है l प्रैस कांफ्रेंस मे भगवती ने बाबा के बेटे बताए जाने वाले युवक राहुल को उसके पिता का उत्तराधिकारी बताया है व प्रैस के माध्यम से जालंधर प्रशासन से इंसाफ़ दिलाने की मांग की है l भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया से जब न्यूज़ लिंकर्स द्वारा उनका पक्ष जानने के लिए दो बार फोन किया गया तो श्री कालिया ने फोन नहीं उठाया l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024