
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : नव वर्ष के आगमन पर सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीने वाले और हुल्लड़बाजी करने वालो पर परागपुर पुलिस बड़ी सख्ती करने जा रही है। परागपुर पुलिस चौकी के प्रभारी जसवीर चंद ने मुलाजिमों को सख्त निर्देश दिए है कि अगर किसी व्यक्ति ने हुल्लड़बाजी की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और न ही किसी व्यक्ति को सार्वजानिक स्थान पर शराब पीने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि जब नए साल के आगमन से पहले रात को 12 बजे होते हैं तो शरारती तत्व हुलड़बाजी करने से बाज नहीं आते। उन्होंने ऐसे लोगों पर पुलिस कर्मियों को पूरी नजर रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक ठंग से नए साल के आगमन को सैलिब्रेट किया जाना चाहिए न कि कानून को हाथ में लेकर कोई गलत काम करना चाहिए। चौकी प्रमुख जसवीर चंद ने कहा कि ए.सी.पी. जालंधर कैंट बबनदीप सिंह तथा एस.एच.ओ. कैंट निरलेप सिंह द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पूरी तरह पालना की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी कहा है कि परागपुर पुलिस 24 घंटे उनकी सेवा में मौजूद है। गौरतलब है कि गतरात्रि पी.पी.आर. मार्केट में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हुई है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दातर से वार किए तथा यह सारी घटना पुलिस के सामने हुई परंतु इस दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं।