जालंधर (हितेश सूरी) : प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शिवसेना अखंड भारत द्वारा सर्किट हाउस में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुभाष सोंधी ने बताया कि 22 जनवरी को देशभर में भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर बने मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशवासी इस दिन को दीवाली पर्व के रूप में मना रहे है। श्री सोंधी ने कहा कि इस उपलक्ष्य में जालंधर के पटेल चौक के पास स्थित साईं दास स्कूल ग्राउंड से 22 जनवरी को दोपहर1 बजे विशाल एवं भव्य भगवा मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवा मार्च पटेल चौक से शुरू होकर बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक से होते हुए लवकुश चौक में संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि 500 से अधिक शिवसेना अखंड भारत के सदस्य एवं हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी अपने साथियों सहित इस भव्य भगवा मार्च में शामिल होंगे। श्री सोंधी ने कहा कि 301 किलो लड्डू मार्ग में आते हुए सभी प्रभु श्री राम भक्तों में वितरित किये जाएंगे। बैठक में शिवसेना अखंड भारत के राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि उस दिन पूरा जालंधर शहर प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठेगा। बैठक में राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सुभाष सौंधी, पंजाब प्रधान चांद प्रकाश, उप-प्रधान हरजिंदर सिंह बिल्ला, उप-प्रधान वरिंदर शर्मा, विनय हंस, चंदर, सुनील अरोड़ा, गुरदीप सिंह, रिची, राहुल, अनिल, अखिल, पंकज, सुमित, सुखदेव शर्मा, अरुण वर्मा, रिंकू सहगल, विजय सहगल, सचिन सोनी, गुरप्रीत, विजय कुमार, दौलत राम, मनजीत, दीपक कुमार, कशिश, हर्ष, जतिन, बंटी, शिवम, प्रीतपाल, सरबजीत, राजेंद्र, विवेक व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024